आज शाम चेंबूर में कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- MimTimes मिम टाइम्स م ٹائمز

- Apr 30
- 1 min read

30 April 2025
मुंबई,भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा, दक्षिण मध्य जिला के अध्यक्ष जाकिर सैय्यद के नेतृत्व में आज शाम चेंबूर (पूर्व) स्थित सद्गुरु होटल के पास कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस हृदयविदारक आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग बड़ी संख्या मे नागरिकों के उपस्थित होने की संभावना है। सभी उपस्थित लोग शांतिपूर्ण वातावरण में मोमबत्तियाँ जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा मुंबई अध्यक्ष श्री आशिष शेलार, मायनॉरिटी मोर्चा मुंबई अध्यक्ष श्री वसीम खान, जिलाध्यक्ष श्री राजेश शिरवाडकर, तालुका अध्यक्ष श्री राहुल वळूज, चेंबूर विधानसभा के माननीय विधायक श्री तुकाराम काते साहेब तथा पूर्व नगरसेविका श्रीमती आशाताई मराठे आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति अपेक्षित है।
जाकिर सैय्यद ने बताया कि ऐसे आतंकी कृत्यों का देशभर में विरोध किया जाना चाहिए और शहीदों के परिजनों के साथ हम सबकी गहरी संवेदना है।









