top of page

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 'परीक्षा पे चर्चा 2025' में जुड़ने की अपील की

  • Writer: MimTimes मिम टाइम्स  م ٹائمز
    MimTimes मिम टाइम्स م ٹائمز
  • Feb 8
  • 1 min read
ree

8 February 2025


नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विद्यार्थियों से 'परीक्षा पे चर्चा 2025' से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश में शिक्षा से जुड़ा एक बड़ा अभियान बन गया है।


मंत्री जी ने कहा, "शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। यह हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल 'परीक्षा पे चर्चा' से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने वाले मंत्र मिलते हैं।"

See video

'परीक्षा पे चर्चा' में हर साल प्रधानमंत्री छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता से बात करते हैं। इस दौरान परीक्षा के तनाव से निपटने और अच्छे प्रदर्शन के लिए उपयोगी सुझाव दिए जाते हैं।


मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने छात्रों से कहा कि वे इस चर्चा का हिस्सा बनें और परीक्षा को तनाव के बजाय एक अच्छा अनुभव मानें।

bottom of page