बेंगलुरु में शिवाजी नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की माँग पर बवाल
- MimTimes मिम टाइम्स م ٹائمز

- Sep 11
- 1 min read

11 September 2025
मुंबई,बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक रिज़वान ने "शिवाजी नगर मेट्रो स्टेशन" का नाम बदलकर "सेंट मेरी" करने की माँग की है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है।
See video
इस पर महाराष्ट्र भाजपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि –
• बार-बार कांग्रेस की छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति नफरत साफ दिखाई देती है।
• क्या महाराष्ट्र कांग्रेस इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करेगी या फिर चुप बैठेगी?
• कांग्रेस के सहयोगी दल और उनके प्रवक्ता भी इस पर चुप क्यों हैं?
वाघ ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान कर रही है और महाराष्ट्र कांग्रेस खामोश है।
#ShivajiMaharaj #BengaluruMetro #Congress #KarnatakaPolitics #MaharashtraPolitics #ChitraWagh #BJPVsCongress #MetroStationRow #Siddaramaiah #RizwanArshad









