विधवा महिला पेंशन योजना की राशि ₹1,500 से बढ़ाकर ₹5,000 करने की मांग वार्षिक आय सीमा भी ₹21,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख करने की अपील
- MimTimes मिम टाइम्स م ٹائمز

- Aug 5
- 2 min read

05 August 2025
मुंबई:राज्य की विधवा महिलाओं को राहत देने के लिए मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के सांसद रविंद्र वायकर ने महिला व बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे और विभाग के सचिव को एक पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने विधवा महिला पेंशन योजना में कई ज़रूरी बदलाव करने की मांग की है।
सांसद वायकर ने कहा कि इस योजना से बहुत सी गरीब और बेसहारा महिलाओं को सहारा मिलता है, लेकिन वर्तमान नियमों के कारण कई महिलाएं इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं। वर्तमान में इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाणपत्र ₹21,000 से कम होना जरूरी है। लेकिन आज की महंगाई में यह सीमा बहुत कम है।
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई में एक सामान्य घरेलू काम करने वाली महिला भी ₹8,000 से ₹10,000 महीने तक कमा लेती है, ऐसे में ₹21,000 सालाना आय की सीमा बेहद अव्यवहारिक है। उन्होंने इस सीमा को बढ़ाकर ₹1,00,000 प्रति वर्ष करने की मांग की है, ताकि अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें।
इसके साथ ही उन्होंने पेंशन की राशि ₹1,500 से बढ़ाकर ₹5,000 प्रति माह करने की भी मांग की है, क्योंकि मौजूदा राशि आज की महंगाई में काफी कम है।
सांसद वायकर ने यह भी सुझाव दिया कि योजना की आवेदन प्रक्रिया को आसान और पूरी तरह डिजिटल बनाया जाए, जिससे महिलाओं को परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने मुंबई महानगरपालिका को भी यह योजना शुरू करने का सुझाव दिया, जिससे शहर की ज्यादा से ज्यादा विधवा महिलाओं को मदद मिल सके।
उन्होंने मांग की है कि इन सभी सुझावों पर सहानुभूति के साथ विचार कर उचित निर्णय लिया जाए।









