चेंबूर में आतंकी हमले के खिलाफ ज़ोरदार विरोध, "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारों से गूंजा माहौल
- MimTimes मिम टाइम्स م ٹائمز
- 4 days ago
- 1 min read

01 May 2025
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा (दक्षिण मध्य जिला) के अध्यक्ष सैय्यद ज़ाकिर के नेतृत्व में चेंबूर (पूर्व) स्थित सद्गुरु होटल के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में नागरिकों ने शांतिपूर्वक मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं देश विरोधी ताक़तों के प्रति गुस्सा भी खुलकर सामने आया।
See video
सभा के दौरान उपस्थित जनसमूह ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद हाय-हाय" और "शहीदों को सलाम" जैसे गगनभेदी नारे लगाए। पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर था, और लोगों के चेहरे पर देश के प्रति अपार प्रेम व आक्रोश साफ़ झलक रहा था।
इस अवसर पर भाजपा मायनॉरिटी मोर्चा मुंबई अध्यक्ष श्री वसीम खान, जिलाध्यक्ष श्री राजेश शिरवाडकर, तालुका अध्यक्ष श्री राहुल वळूज समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ज़ाकिर सैय्यद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले हर तंत्र को तोड़ना ज़रूरी है। हवाला के ज़रिए जो धन आतंकियों तक पहुँचता है, वह एक गंभीर चिंता का विषय है और ऐसे सभी डीलरों पर सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए।”
यह श्रद्धांजलि सभा सिर्फ़ शोक प्रकट करने का अवसर नहीं था, बल्कि यह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ एक मज़बूत संदेश था कि देश की एकता और अखंडता के लिए हर नागरिक एकजुट है।