top of page

देवेनार स्लॉटर हाउस के बाहर बकरों की एंट्री में देरी, व्यापारियों का विरोध, पुलिस की दखल के बाद हालात काबू में

  • Writer: MimTimes मिम टाइम्स  م ٹائمز
    MimTimes मिम टाइम्स م ٹائمز
  • May 28
  • 2 min read
ree

28 May 2025


मुंबई (स्पेशल रिपोर्ट): कुर्बानी का त्योहार नज़दीक आते ही मुंबई के देवेनार स्लॉटर हाउस के बाहर उस वक्त तनाव बढ़ गया जब कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों को अंदर जाने में देर होने लगी। भारी तादाद में बकरों से भरी गाड़ियां कई किलोमीटर लंबी कतार में खड़ी रहीं, जिससे परेशान होकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

गुस्साए व्यापारियों ने बकरों को गाड़ियों से उतार कर स्लॉटर हाउस के गेट के सामने ही सड़क पर खड़ा कर दिया और जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान ट्रैफिक भी जाम हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर पहुंच कर दखल देना पड़ा, जिसके बाद व्यापारियों ने अपना विरोध वापस ले लिया।

See video

व्यापारियों का कहना था कि अंदर देरी से दाख़िले की वजह से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है। बकरों के बीमार पड़ने या चोरी हो जाने का डर भी बना हुआ है। कुछ व्यापारियों ने ये भी शिकायत की कि इलाके के कुछ बदमाश उन्हें परेशान कर रहे हैं और जबरन पैसे मांग रहे हैं।

इस पूरे मामले पर देवेनार स्लॉटर हाउस के जनरल मैनेजर कलीम पठान ने जानकारी दी कि बकरों की गाड़ियां खाली होने में जो देरी हो रही है, उसकी एक बड़ी वजह दलालों और ग्वालों के बीच की आपसी रंजिशें हैं। इसके अलावा, हर व्यापारी अपने जानवरों के लिए अच्छी और बड़ी जगह चाहता है, जो ईद के मौसम में हर किसी को दे पाना मुमकिन नहीं है।

उन्होंने बताया कि अब तक करीब 800 बकरों की गाड़ियां खाली की जा चुकी हैं और 70 से 80 हज़ार बकरे स्लॉटर हाउस में दाखिल हो चुके हैं। हालांकि, इस बार बकरों की खरीदारी में सुस्ती देखी जा रही है, जिसकी एक अहम वजह बारिश को माना जा रहा है।

प्रशासन ने देवेनार की सभी संगठनों से अपील की है कि वे प्रशासन का साथ दें ताकि कुर्बानी की तैयारियों में कोई परेशानी न हो।

















bottom of page